चन्दौली
जहरीले जीव-जंतुओं के काटने पर निःशुल्क इलाज करते हैं डॉ. रयाज सफी

चंदौली। जिले के नियमताबाद ब्लॉक के दुल्हीपुर के बीपी सेकेंडरी स्कूल के ठीक पीछे, जर्मन होमियो हॉल के डॉक्टर रयाज सफी ने बताया कि, “मैं पिछले काफी सालों से जहरीले जीव-जंतु जैसे सांप, बिच्छू, छिपकली द्वारा काटे गए लोगों का निशुल्क इलाज अपने क्लीनिक में करता रहा हूं। वैसे, मेरे यहां हर प्रकार के रोगों का इलाज होम्योपैथी के द्वारा किया जाता है, वह भी सबसे कम चार्ज में।”
इसी के साथ, श्री राम मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर पवन प्रजापति ने बताया, “मेरे एक जानने वाले को सांप ने डस लिया था। मैं उस व्यक्ति को लेकर इधर-उधर कई डॉक्टरों के पास गया, लेकिन सभी ने जवाब दे दिया। लेकिन जब मुझे डॉक्टर रयाज सफी के बारे में पता चला, तो मैं तुरंत उनके क्लीनिक पर गया। डॉक्टर साहब ने बिना समय गंवाए उस व्यक्ति का इलाज किया। इलाज के बाद वह व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया।”
पवन प्रजापति ने बताया कि डॉक्टर साहब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं और गरीब व्यक्तियों का निशुल्क इलाज भी कर देते हैं, जिसकी चर्चा इस समय क्षेत्र में जोरों पर है।
इसी के साथ, क्षेत्र के रहने वाले एक चिकित्सक का भी उन्होंने कैंसर का सफल इलाज किया और उस चिकित्सक को नया जीवनदान देने का काम किया।