सोनभद्र
जश्ने ईद मिलाद उल नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बीजपुर (सोनभद्र)। शुक्रवार को थाना क्षेत्र में जश्ने ईद मिलाद उल नबी का त्यौहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उनकी याद में मुस्लिम समुदाय ने पर्व को धूमधाम से मनाते हुए शांति और सौहार्द का संदेश दिया। क्षेत्र के बीजपुर, राजों, खम्हरिया सहित आसपास के कस्बों में जुलूस निकाले गए, जिसमें बच्चों और युवाओं का जोश देखने लायक था।
जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों को मिठाई खिलाई गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए जुलूसों पर विशेष निगरानी रखी, ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।बीजपुर के मदरसे से निकला जुलूस नूरिया मोहल्ला, श्रीराम चौक, थाना रोड, बैढ़न मोड़, मोटर गैरेज और स्वागत गेट होते हुए जामा मस्जिद शांति नगर पर संपन्न हुआ।
इस दौरान प्रबंधक निसार खान, हाजी खलील सदर, उप सदर नाइस मास्टर, अध्यक्ष अनीश खान, अब्दुल गफ्फार, शाहनवाज खान, मोकाम शेख, मुख्तार अंसारी, अप्सरा, छन्नू मास्टर, मीरहसन, रियाजुद्दीन, इमरोज, अफरोज, इश्तियाक कुरैशी, सलीम बाबा, सलीम खान, मुस्तकीम मास्टर, वफालम, अशफाक कुरैशी, उष्मान खान, सलेवाद खान, अरसद, इष्फाक और पैम्बर शैख समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।