मिर्ज़ापुर
जल निगम की लापरवाही से राहगीर हो रहे चोटिल, छः महीने से लीकेज पाइपलाइन नहीं हुई दुरुस्त
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मुंहकोचवा-आमघाट मार्ग पर जयापुर के पास बीते 6 महीने से पानी की पाइपलाइन लीकेज है। लगातार पानी रिसाव से सड़क पर जलभराव हो रहा है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गहरे गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन अब तक जल निगम ने मरम्मत कार्य नहीं कराया है। स्थानीय ग्राम प्रधान राम प्रताप मौर्य सहित ग्रामीणों राजेश दुबे, अमर यादव, पंचराज सिंह आदि ने कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने जल निगम से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि सड़क को सुरक्षित बनाया जा सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
