वायरल
जल निगम की अव्यवस्थित खुदाई से मोहल्लेवासी परेशान
संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के बंजरिया पश्चिम में जल निगम द्वारा की जा रही अव्यवस्थित और बेतरतीब खुदाई से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। शनिवार दोपहर 3 बजे वार्ड के नागरिकों ने इस समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल से शिकायत की। सूचना मिलते ही अध्यक्ष जगत जायसवाल मौके पर पहुंचे और खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “पहले से की गई खुदाई को तुरंत दुरुस्त करें और क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से बहाल करें। इसके बाद ही आगे का कार्य शुरू किया जाए। अगर निर्देशों का पालन नहीं होता है, तो सरकार से शिकायत की जाएगी और टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई भी संभव है।”
“जल निगम की अव्यवस्थित खुदाई से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। हमने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पहले से की गई खुदाई को तुरंत दुरुस्त करें और पानी की सप्लाई बहाल करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर निर्देशों का पालन नहीं होता, तो हम सरकार से शिकायत करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।” इस अवसर पर मुन्ना खान, अब्दुल्ला खान, नगर पालिका कर्मचारी, उमेश चौधरी ,पंकज कुमार, भी निरीक्षण के साथ मौजूद रहे।
