Connect with us

वाराणसी

जल निकासी की मांग को लेकर महिलाओं का जोनल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

Published

on

रामनगर (वाराणसी)। रस्तापुर वार्ड नंबर 13 में जल निकासी की मांग को लेकर जोनल अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किए जाने के बाद शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने सुबह से पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक कहार के नेतृत्व में जोनल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। लगभग चार घंटे बाद भी किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से महिलाएं जोनल कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठी रही।

बता दें कि दो दिन पूर्व भी महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन जोनल अधिकारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया था। रामपुर मुहल्ले की महिलाएं सुबह से ही लामबंद होकर हाथों में मांग से संबंधित तख्तियां लेकर जोनल कार्यालय पहुंची। महिलाओं का कहना था कि पूरे मुहल्ले में पानी भरा हुआ है पानी घरों में घुस जा रहा है। रात के समय लोग सड़क पर फिसलन होने से चोटिल हो रहे हैं। जल निकासी नहीं होने से संक्रामक बीमारियो के फैलने की संभावना से लोग भयभीत हैं।

उनका कहना था कि पिछले दो वर्षों से पूरा क्षेत्र जल निकासी कराने की मांग करता आ रहा है। इसके बाद भी नगर निगम का जलकल विभाग पूरी तरह से आंख बंद किए है। धरना प्रदर्शन पर बैठी महिलाएं काफी उग्र हो गई थीं जब उनकी बात सुनने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हुई।

Advertisement

जब उन्हें बताया गया कि सभी जिम्मेदार अधिकारी कुम्भ मेला में गए हुए हैं। इसपर अधिशाषी अभियंता जलकल मौके पर पहुंचे और कस्बा प्रभारी के समझाने, आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद जलकल ए ई, कस्बा प्रभारी के साथ मौका मुआयना किया।

महिलाओं का आरोप था कि जल निकासी के लिए लगाया गया पाइप जगह जगह से टूटा होने के कारण सही ढंग से जल की निकासी नहीं हो पा रही है। सूचना मिलते ही जोनल अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन में जल निकासी करा दी जाएगी। उसके बाद धरना समाप्त हुआ।

Advertisement

बताया जाता है कि वार्ड नंबर 13 के रस्तापुर,अशोक बिहार कालोनी,प्राथमिक पाठशाला, सहित दर्जन भर मुहल्ले और कालोनी में जल निकासी की समस्या पिछले कई वर्षो से बनी हुई है। कुछ स्थान पर नाला आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण उस क्षेत्र की सड़कों गंदा पानी भर गया है जो लोगों के घरों में गन्दा पानी पहुंचने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

मुहल्ले वालों का कहना है कि बार बार जोनल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं सुन रहे हैं। दूसरी तरफ क्षेत्र के पार्षद लल्लन सोनकर का कहना है कि दर्जन भर मुहल्ले की जल निकासी के लिए अलग अलग प्रस्ताव बनाकर निगम में दिया है उसपर जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि लोगों को अजीज आकर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम छुड़ाया। धरना प्रदर्शन करने वालों में सर्वश्री विवेक कहार, अश्वनी तिवारी, मनीष यादव, सपना तिवारी,आरती देवी, पूनम चौहान, ममता देवी,उषा चौहान,मंजू,रीता मौर्य,अप्सरी हिना, इंदु ,आशा,शाहिदा,सुनीता मौर्य,गुंजा,कृष्णवती,माधुरी,चंदा, मीना,बेबी,रोमा, नीतू ,काजल, आदि प्रमुख रूप से थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa