Connect with us

वाराणसी

जलियांवाला बाग के 105 वीं स्मृति दिवस पर दिवंगतों को दिया गया ‘गार्ड ऑफ आनर’

Published

on

वाराणसी। जलियांवाला बाग गोलीकाण्ड के 105 वीं स्मृति दिवस पर शनिवार को शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट की ओर से गिरजाघर चौराहे पर अमर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया।

इसमें पुलिस की टुकड़ी ने शहीद उधम सिंह प्रतिमा के समक्ष शोक मातमी, शोक सलामी “गार्ड ऑफ आनर” दिया। सर्वदलीय शोकसभा में शहीद उधम सिंह के वीरता और अदम्य साहस को बताया गया। चारों धर्मों के अनुयायियों ने वेद पाठ, कुरान की आयतें, बाईबिल पाठ के साथ ही गुरुबाग गुरूद्यारे से आये “रागी जत्था ने गुरु वाणी का पाठ किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa