गाजीपुर
जलभराव और फिसलन से लोग परेशान

सौहार्द मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन NH 124D पर जलालाबाद से नायकडीह मार्ग तक अधूरे निर्माण कार्य के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते सड़क पर जलभराव और फिसलन की स्थिति बन गई है जिससे राहगीरों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। कई लोग सड़क पर फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।
स्थानीय समस्याओं को देखते हुए सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य और सदस्य अंकित गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द समाधान की मांग की है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बारिश के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
सौहार्द एवं बंधुत्व मंच ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। मंच ने प्रशासन से अनुरोध किया कि राहगीरों की सुरक्षा के लिए अस्थायी समाधान तत्काल किया जाए।