बड़ी खबरें
जय शाह बने आईसीसी के नये चेयरमैन
आईपीएल के समय कोई इंटरनेशनल मैच नहीं होंगे
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। वह ग्रेग बार्कले की जगह यह जिम्मेदारी निभाएंगे। अपनी नई भूमिका पर जय शाह ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आईसीसी चेयरमैन बनना उनके लिए एक बड़ा सम्मान और अवसर है।
आईपीएल के लिए अहम बदलाव की उम्मीद
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को रोका जा सकता है, ताकि विदेशी खिलाड़ी पूरे सीजन में आईपीएल का हिस्सा बने रहें। इससे टूर्नामेंट की लोकप्रियता और रोमांच में इजाफा होगा। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट को नए सुपरस्टार्स मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
भारत में हो सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल इंग्लैंड में आयोजित होता रहा है। लेकिन जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद इसे भारत में शिफ्ट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक दो बार WTC फाइनल में पहुंची है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही है।
वनडे ट्राई सीरीज की वापसी संभव
जय शाह के नेतृत्व में वनडे ट्राई सीरीज की वापसी भी हो सकती है। इससे भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट्स के दबाव को झेलने की तैयारी करने का मौका मिलेगा। वनडे वर्ल्ड कप के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए यह बदलाव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
फैंस में खुशी की लहर
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से भारतीय फैंस में उत्साह है। भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उनकी क्षमता और नेतृत्व को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।