गोरखपुर
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विविध कार्यक्रम संपन्न
हरपुर बुदहट (गोरखपुर)। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, अनंतपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नन्दनी सिंह द्वारा शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को नशा मुक्त भारत का शपथ दिलाकर की गई। शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने समाज से नशा उन्मूलन और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत विद्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता, नाटक, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए नशा मुक्ति संदेश को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता श्री एस. पी. वर्मा ने नशा मुक्ति अभियान पर प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ जागरूक समाज की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार शर्मा, खेल-व्यायाम शिक्षक महेश प्रताप सिंह, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षिका श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
