गाजीपुर
जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष के साथ मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
गाजीपुर। जिले के नंदगंज क्षेत्र में जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी नामक जयघोष के साथ शनिवार व रविवार को भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनायी गयी। थाना सहित अनेक लोगों ने अपने घरों व मंदिरों पर श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाकर रात 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों के साथ श्रीकृष्ण जी का हवन व पूजापाठ किया। जन्माष्टमी के दिन लोग शाम से ही कृष्ण भगवान की सजी झांकियों के सम्मुख बैठकर साज-सज्जा के साथ भजन-कीर्तन प्रारंभ कर दिए थे।

प्रतिवर्ष की भांति नंदगंज थाना में भी इस वर्ष थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता की देखरेख में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया था। इन आयोजनों से पूरा क्षेत्र कृष्णमय हो गया था। दूसरे दिन रविवार को भी बरहपुर बंगला स्थित श्रीठाकुरजी राम-लक्ष्मण-जानकी मंदिर तथा अन्य मंदिरों व घरों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहाँ छठी पर भी वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जगहों पर खीरा, पंजीरी व चरनामृत का प्रसाद वितरित किया गया।
