शिक्षा
जयपुरिया स्कूल ने धूमधाम से मनाया 11वां स्थापना दिवस, प्रतिभाओं को मिला सम्मान

चंदौली। नगर के प्रतिष्ठित जयपुरिया स्कूल की पड़ाव शाखा ने अपना 11वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के श्री संगम सभागार में किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 11वीं तक के विद्यार्थियों को ‘जयपुरिया प्राइड अवार्ड’, ‘100% अटेंडेंस अवार्ड’ तथा ‘कौटिल्य अवार्ड’ से नवाजा गया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के पदाधिकारी वृंद द्वारा तुलसी वेदी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत नन्हें बच्चों ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य आशीष सक्सेना ने मंच से गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए औपचारिक रूप से सम्मानित कर, उनके कठिन परिश्रम को प्रोत्साहित करना, विद्यालय में नियमित उपस्थिति के महत्व को रेखांकित करना और आगे की चुनौतियों के लिए उन्हें प्रेरित करना था।
मंच पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आरव श्रीवास्तव की बीट बॉक्सिंग, वीणा श्रीवास्तव का एकल गायन, स्पर्श गुप्ता का वेस्टर्न डांस और सृष्टि सिंह द्वारा प्रस्तुत कश्मीरी लोक नृत्य के साथ-साथ समूह नृत्य की झलकियों ने सभागार को तालियों से गूंजा दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने संबोधन में ‘गुरुकुल से आधुनिक विद्यालय’ तक की प्रेरणादायक यात्रा को साझा करते हुए मन की लगन और कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने दशकभर पहले की यादों को साझा कर विद्यालय से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति आभार जताया और भविष्य की योजनाओं की झलक दी।
अपने बच्चों को मंच पर सम्मानित होते देख अभिभावकों के चेहरे गर्व से दमक उठे। सभी ने स्वयं को ‘जयपुरियन पेरेंट’ होने पर गौरवान्वित महसूस किया।
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य आशीष सक्सेना ने की, जबकि मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विधि श्रीवास्तव एवं तनुप्रिया पॉल द्वारा किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, तीनों वर्गों की संयोजिकाएं शाजिया बदर, तूलिका जैन व राशि जैन, सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।