Connect with us

गाजीपुर

जयदेश की खबर का असर : गौशाला में पहुँचा चारा, मगर सड़कों पर अब भी आवारा गौवंशों का आतंक बरकरार

Published

on

सैदपुर (गाजीपुर )। जयदेश में नगर के आवारा गौवंशों की दुर्दशा पर प्रकाशित खबर का असर अब दिखने लगा है। नगर पंचायत प्रशासन ने जागरूकता दिखाते हुए नगर स्थित अस्थायी गौशाला में सूखे चारे की व्यवस्था कराई है। हालांकि, सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश अभी भी नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

नगर पंचायत के बड़े बाबू सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबनवाड ने निर्देश दिया है कि मौसम अनुकूल होते ही गौशाला की मरम्मत का कार्य भी पूरा करा दिया जाए। पशु चिकित्सक विभाग के चिकित्सक भी प्रतिदिन गौशाला जाकर पशुओं की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

इसी बीच, नगर के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक गौवंश की हालत नाजुक होने की सूचना पर गौ रक्षक रमेश यादव (डब्लू) मौके पर पहुँचे। इससे पहले पशु चिकित्सक डॉ. ए. एन. सिंह और डॉ. आर. पी. मौर्य भी पहुंच चुके थे। टीम ने मौके पर उपचार किया, परन्तु डॉक्टरों ने बताया कि संबंधित गौवंश को किसी कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

रमेश यादव (डब्लू) ने कहा कि गौशाला की व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है, पर स्थिति अभी भी संतोषजनक नहीं है। वहीं नगर की सड़कों पर घूमते आवारा गौवंश लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ ने अपनी जान भी गंवाई है। उन्होंने मांग की कि नगर पंचायत प्रशासन रात के समय विशेष अभियान चलाकर सड़कों से आवारा गौवंशों को हटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page