गाजीपुर
जमीन अधिग्रहण के बाद नहीं दिया मुआवजा, तोड़ी बाउंड्री
गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के इनामीपुर गांव में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मनमानी सामने आयी है। यहां नंदलाल पांडे की जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया, लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इसके बावजूद, हाईवे कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के बीती रात उनकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी।
पीड़ित नंदलाल पांडे के अनुसार, उनकी करीब 15 विश्वा जमीन (गाटा संख्या 38 और 42) अधिग्रहण में शामिल है, लेकिन अभी तक मुआवजे की कोई राशि नहीं मिली। यही नहीं, जबरन तोड़ी गई बाउंड्री वॉल के साथ खेत में लगे बिजली कनेक्शन को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस घटना की शिकायत उन्होंने दुल्लहपुर थाना और जखनियां के उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से की है।
थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने इसे राजस्व विभाग से जुड़ा मामला बताया और कहा कि अगर राजस्व विभाग कोई कार्रवाई करता है, तो पुलिस पूरी सहायता करेगी। वहीं, उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर लेखपाल से जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे कर्मचारियों की मनमानी का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही जलालाबाद में अमृत सरोवर योजना के तहत बने पोखरे को तोड़कर अवैध मिट्टी खनन किया गया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते दोषी कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं और ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं।