गोरखपुर
जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, ग्राम प्रधान सहित दस घायल; 11 पर नामजद मुकदमा
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोपरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में ग्राम प्रधान सहित दस लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष की ओर से सोपरा निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र मार्कण्डेय मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान बालकेश मिश्र पुत्र शीतला प्रसाद मिश्र, सुनील मिश्र पुत्र बालकेश मिश्र और गीता मिश्र पत्नी बालकेश मिश्र के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110, 118(1), 352 व 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।
तहरीर में बताया गया कि 15 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे हरिकेश मिश्र और ग्राम प्रधान के मकान के बीच स्थित गली उनकी निजी (तनहा) जमीन है। आरोप है कि ग्राम प्रधान बालकेश मिश्र ने उस गली को रास्ता बताकर इंटरलॉकिंग लगवानी शुरू कर दी। विरोध करने पर ग्राम प्रधान पक्ष ने भद्दी गालियां दीं और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान गनेश मिश्र और श्यामा प्रसाद मिश्र के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
वहीं दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान बालकेश मिश्र पुत्र शीतला प्रसाद मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 15 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे विपक्षी हरिकेश, गंगेश व दिनेश पुत्रगण मार्कण्डेय मिश्र, कृष्णानंद पुत्र दिनेश मिश्र, श्यामा मिश्र व इंद्रजीत मिश्र पुत्र अयोध्या मिश्र, दिनेश की पत्नी मीरा और गंगेश की पत्नी ने उन्हें, उनके बेटे, वृद्ध मां और पत्नी को भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की तथा जान-माल की धमकी दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
