गाजीपुर
जमानिया स्टेशन बाजार के गांधी चौक पर भीषण जाम, पैदल चलना हुआ मुश्किल
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश । जनपद में मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे जमानिया स्टेशन बाजार स्थित गांधी चौक पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया।

जाम का असर गांधी चौक से राधा कृष्ण मंदिर मार्ग तथा गांधी चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग तक देखने को मिला। पिकअप, ऑटो, बाइक सहित सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे रहे, वहीं पैदल चलने वाले लोग भी जाम में जूझते नजर आए। कई यात्रियों ने बताया कि इस तरह के जाम के कारण लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि गांधी चौक पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है।

वाहन चालक अमरीश, नारद और मनीष ने बताया कि यहां आए दिन जाम लगता है, लेकिन न तो स्थायी रूप से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है और न ही प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांधी चौक क्षेत्र में नियमित ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि आम लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
