गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गाजीपुर जिले की जमानियां पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। थाना जमानियाँ के उप निरीक्षक अरुण पाण्डेय एवं उनकी टीम ने 25000 रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है और उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान पप्पू (25 वर्ष)पुत्र सुभाष, निवासी अकला (मुड़वल), थाना नन्दगंज, गाजीपुर के रूप में की गई है। पप्पू पर पहले से ही गंभीर धाराओं में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, और अन्य गंभीर अपराध शामिल है।
Continue Reading