गाजीपुर
जफरपुर कॉपरेटिव पर खाद की किल्लत, नौ गांवों के किसान परेशान

सचिव का फोन बंद, जिम्मेदार अधिकारी नदारद, किसानों में आक्रोश
किसानों की मांग – खाद वितरण की डिजिटल मॉनिटरिंग हो और कालाबाजारी पर रोक लगे
गाजीपुर। जफरपुर कॉपरेटिव सेंटर पर खाद की कमी से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष किसान सुबह से ही लाइन में खड़े हैं। किसान 4-5 किलोमीटर दूर से आकर खाद लेने के लिए कतार में लग रहे हैं। गर्मी के मौसम में महिला किसानों की स्थिति चिंताजनक है। वृद्ध किसान लाइन में खड़े होने में असमर्थ हैं।
किसानों का कहना है कि अभी तक खेतों में एक बार भी पर्याप्त खाद नहीं मिल पाई है। इससे फसल प्रभावित हो रही है। जफरपुर-हनौता कॉपरेटिव सेंटर 9 ग्राम सभाओं के किसानों को खाद की आपूर्ति करता है। इनमें बड़ागांव, जफरपुर, जमसडा, कोढिया, चुरामनपुर, दुल्लहपुर, बिथरिया, खुदाबक्शपुर और मुस्तफाबाद शामिल हैं। हजारों किसानों की मांग के मुकाबले मात्र 100-200 किसानों को ही खाद मिल पा रही है।

निजी संस्थाओं में भी खाद की कमी है। कतारों में धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बन रही है। जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। सचिव का फोन बंद है और अन्य अधिकारियों के फोन व्यस्त आ रहे हैं। किसानों ने सरकार से मांग की है कि खाद वितरण की डिजिटल मॉनिटरिंग की जाए। इससे पारदर्शी वितरण सुनिश्चित होगा। कुछ किसानों ने उर्वरक की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है।