गाजीपुर
जन्मदिन पर मानवता की मिसाल बने मनोज सिंह, आश्रमवासियों संग बांटी खुशियाँ
गाजीपुर। विंध्याचल ग्रुप एंड कंपनी के चेयरमैन एवं चर्चित समाजसेवी मनोज सिंह ने रविवार को अपने 34वें जन्मदिन को समाजसेवा के माध्यम से खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने गाजीपुर स्थित बाल आश्रम व वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों और बुज़ुर्गों के साथ समय बिताया, उनका हालचाल जाना और उन्हें अपने हाथों से भोजन व मिष्ठान परोसा।

इस अवसर पर मनोज सिंह ने कहा कि जीवन की असली संतुष्टि ज़रूरतमंदों की सेवा में निहित है। “हर वर्ष जन्मदिन मनाना एक परंपरा हो सकती है, लेकिन अगर उस दिन किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके तो उसका महत्व कहीं अधिक हो जाता है।”

मनोज सिंह ने आश्रम के निवासियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ गुड्डू चौबे, सुशील सिंह, संदीप समेत कई सहयोगी और शुभचिंतक मौजूद रहे। सभी ने मनोज सिंह के इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे जन्मदिन मनाने का अनुकरणीय उदाहरण बताया।

मनोज सिंह के इस सेवा भाव ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया कि व्यक्तिगत खुशियों को दूसरों के साथ साझा कर एक सशक्त और करुणामय समाज की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है।
