वाराणसी
जन्मदिन की पार्टी बनी खूनी संघर्ष का कारण, नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास में जन्मदिन की पार्टी उस समय खूनी संघर्ष में बदल गई जब केक कटने से पहले गुब्बारा फोड़ने की बात पर मेहमान से मारपीट की गई। घटना के अगले दिन जब पीड़ित युवक काम पर निकला तो उसे घेरकर रॉड से हमला कर दिया गया। इस मामले में युवक की बहन द्वारा 9 लोगों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई डब्लू कुमार 29 जुलाई को पड़ोसी के यहां जन्मदिन पार्टी में गया था। पार्टी में रौनक कुमार और उसके पिता बबलू कुमार ने उसे थप्पड़ मारा और गाली-गलौज की। अगले दिन सुबह 10:30 बजे जब डब्लू काम पर निकला, तो रास्ते में रौनक कुमार, बबलू कुमार, मनीष, सचिन, लूई, टुकटुक, आदित्य, मुकेश और विनोद ने उसे घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला कर उसका सिर फाड़ दिया।
बहन ने बताया कि जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उसे भी गंदी-गंदी गालियां दी गईं और उसके साथ छेड़खानी की गई। हमलावरों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और मां को भी मारा, जिससे उनका चेहरा छिल गया। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मामले में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित युवक डब्लू बर्थडे पार्टी में नशे में धुत्त होकर गया था और केक काटने से पहले गुब्बारा फोड़ने की हरकत की थी। शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।