वाराणसी
जनहित में एटीएम में पैसा रखने की अपील की गई
वाराणसी। आने वाले कुछ घंटों में होली का विशेष पर्व है। इससे संबंधित क्षेत्र के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी बैंकों के एटीएम में पैसा रखने की अपील संबंधित बैंकों के ग्राहकों ने किया।
बताते चलें कि 3 दिन की बंदी होने की सूचना मिलने पर आवश्यक खरीदारी करने व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके तीमारदारों में एटीएम में पैसा ना रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में एटीएम के खाली होने से उनके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। बैंकों के ग्राहकों ने बैंक के उच्चाधिकारियों से अपील किया है कि समस्त एटीएम में प्रचुर मात्रा में पैसा रखा जाए।
बताते चलें कि इसके पूर्व भी बड़े त्यौहार पर एटीएम पूरी तरह से खाली हो जाते हैं। आम जनता एटीएम के ऊपर ही निर्भर रहती है। ऐसे में एटीएम में पैसा ना रहने से जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।