Connect with us

वाराणसी

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस : सीपी

Published

on

पुलिस आयुक्त ने की मासिक अपराध समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा महिला सशक्तिकरण, जनशिकायतों के निस्तारण, यातायात व्यवस्था और पुलिस-जन संवाद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सीपी मोहित अग्रवाल ने महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाने के निर्देश दिए। सभी थानों को स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों एवं शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पूजा पंडाल, हॉस्पिटल, गाँव/वार्ड और पार्क आदि स्थानों पर टेम्पलेट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर व महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।

जनशिकायत एवं विवेचनाओं का निस्तारण
बैठक में लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अभियान चलाने पर बल दिया गया। प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि निस्तारण उपरांत प्राप्त फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी को प्रति सप्ताह कम से कम एक गुडवर्क करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था
आगामी त्यौहारों को देखते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी प्रकार की आपराधिक अथवा विधि-विरुद्ध गतिविधि न हो। संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं। बिना नम्बर वाले वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवकों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने और प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया।

यातायात व्यवस्था
सुचारु यातायात बनाए रखने हेतु अतिक्रमण के विरुद्ध सतत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। ऑटो, सवारी वाहन एवं ई-रिक्शा को निर्धारित लाइन में खड़ा कराने पर बल दिया गया।

पुलिसिंग एवं जनसंवाद
संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी दर्ज कराने और आमजन से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि जनता से संवाद करते समय संवेदनशीलता, शालीनता और सकारात्मक व्यवहार अपनाएं। थाने पर आने वाले नागरिकों के साथ उचित एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page