Connect with us

वाराणसी

जनरेटर के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Published

on

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गाँव स्थित प्रतापपुर निवासी डीजे संचालक जयचंद पटेल (28 वर्ष) जनरेटर ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी स्थित हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक के पिता रामचन्द्र ने बताया कि कृष्णजन्माष्टमी कार्यक्रम के बाद गाँव के लोग बाजा-गाजा के साथ क्षेत्र के महनाग गाँव स्थित नहर में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे कि रास्ते में जनरेटर खराब हो गया और डीजे बंद हो गया। इस दौरान रास्ते में ही डीजे संचालक जयचन्द पटेल ने जनरेटर की मरम्मत कर चेक करने के लिए उसे स्टार्ट किया। तभी वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो बेहोश हो गए। आनन-फानन में लोग उन्हें पास के चिकित्सालय ले गए, जहाँ चिकित्सक ने जवाब दे दिया। इसके बाद उन्हें वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेखा, 6 वर्षीय बेटा जयंत और 4 वर्षीय बेटी जया रोते-बिलखते रहे। करधना निवासी रामचन्द्र पटेल का इकलौता बेटा जयचन्द घर के भरण-पोषण का एक मात्र सहारा था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page