Connect with us

पूर्वांचल

जनता की समस्या का तत्काल करें निस्तारण : पीयूष मोर्डिया

Published

on

रिपोर्ट – गणपत राय, (ब्यूरो चीफ चंदौली)

कम्यूनिटी पुलिसिंग और महिला सशक्तिकरण के लिए “मिशन शक्ति” के माध्यम से प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार करें जागरूक

चन्दौली। आगामी त्योहारों एवं जिले में कानून/शांति व्यवस्था यातायात प्रबन्धन, पुलिस विभाग में संसाधनों की स्थिति, तीनों नवीन कानूनों के प्रशिक्षण की स्थिति सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने जिले के पुलिस अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, गौ तस्करी, वाहन चोरी, मादक पदार्थ तस्करी, के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगेस्टर के अभियुक्तों की धारा 14 (1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने का निर्देश दिया।

Advertisement

थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के माध्यम से प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में गोष्ठी कर उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, सभीमुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होनेवाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनकोनिस्तारित करने की बात कही।

जनपद में यातायात प्रबन्धन पर प्रकाश डालते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनानें व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनता से अपिल करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस विभाग में उपलब्ध सभी संसाधनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उसके उपयोग व रख-रखाव के बारे में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 लागू किये जाने के सम्बन्ध में तीन नये कानूनों को 01 जुलाई 2024 से लागू किये जाने के सम्बन्ध में जनपद में थाना कार्यालय में कार्यरत के सम्बन्ध में प्रशिक्षण की स्थिति का जानकारी कर मु०आ०/आरक्षी/प्रधान लेखक / लेखक को नये कानून सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Advertisement

इसके अलावा बैठक में आगामी पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। आगामी पर्वो सकुशल संपन्न क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कराए जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को थाना निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।

इस मौके पर एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे, एएसपी ऑपरेशन अनिल यादव, एएसपी सदर विनय कुमार सिंह जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa