मिर्ज़ापुर
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर DM सख्त, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मीरजापुर। जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दर्शन का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ, संतुष्टिपरक और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और इस दौरान आम जनता से मिलकर उनकी समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनें तथा त्वरित कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और हर शिकायत को गंभीरता से लें ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि जिले में पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ प्रशासनिक कार्य किए जाएंगे, और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनता दर्शन के दौरान कई विभागों से जुड़ी शिकायतें जैसे भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित मामले आए, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश देकर कार्रवाई प्रारंभ करवाई। जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
