गाजीपुर
जनचौपाल में सपा का भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला
गहमर (गाजीपुर)। सेवराई तहसील के बहुआरा गांव में समाजवादी पार्टी की जनचौपाल का आयोजन किया गया, जहां सपा नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तौकीर खान ने संविधान की रक्षा को बड़ी चुनौती बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं।
सेक्टर प्रभारी कलीम खान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों की जानकारी दी। हिंदू पीजी कॉलेज के पूर्व महामंत्री रिशु यादव ने वर्तमान सरकार पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। वहीं, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता की पहुंच से बाहर हो गई हैं।
रजनीकांत यादव ने शिक्षामित्रों की बर्खास्तगी और बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के मुद्दे को उठाया। इस जन चौपाल की अध्यक्षता कलीम खान और विजय राम ने की। कार्यक्रम में गुड्डू अंसारी, तनवीर खान उर्फ तन्नु, शोभा जायसवाल, श्रीराम यादव, जीएस श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान सरफराज खान और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।