वाराणसी
जर्जर तार से निकली चिंगारी दस बिगहा फसल जलकर राख
बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठे किसान
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी| लोहता जर्जर तार से निकली चिंगारी से छितौनी मनोरथ गांव में दस विश्वा गेहूँ की खडी फसल.जलकर राख होग ई। बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर किसान धरने पर बैठ गये।
रविवार की दोपहर में छितौनी गांव में राजेश सिंह के खेत के पास से गये हाईटेंशन तार से चिंगारी निकली जिससे उनकी गेहूँ की फसल.में आग लग ग ईः तेज हवा और धूप से आग ने बिकराल रुप ले लियाः गांव के लोग बाल्टी लेकर आग बुझाने दौडे लेकिन हवा के कारण आग बढती ही ग ई। जिसकी सूचना लोगों ने थाने पर दिया। सूचनापरक फायर ब्रिगेड की गाडी मौंके पर पहुंची तब तक राजेश सिंह की छह विघा विभा सिंह गायत्री सिंह उमेश प्रसाद, मेवा पटेल, गिरजा देवी की फसल भी आग की भेट चढ ग ई। किसानों ने बताया की लगभग तीन लाख रुपये का नूकसान हुआ है। किसान राजेश सिंह ने बताया की पिछले साल भी उनकी गेहूँ की फसल सार्ट सर्किट से जल ग ई थी। उसी समय.बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा गया था की खेत के आसपास जर्जर तार और खंभे को बदल दिया जाए लेकिन बिजली विभाग की कान पर जू नहीं रेगा। इस साल फिर बडी घटना हो.ग ईः बिजली विभाग की लापरवाही से नुकसान की भरपाई और विभाग के उपर कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। थानाध्यक्ष लोहता राजेश सिंह ने बताया की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दिया गया था। मौंके पर क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र प्रसाद आशीष सिन्हा पहुंच कर नुकसान हुए.फसल का आंकलन करके मुआवजा राशि के लिए.एसडीएम को रिर्पोट दे दिए थे। सूचना पाकर मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह बिजली विभाग के एसडीओ जेई नागेंद्र सरोज से बात किए मौके पर बुलाएं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खेत के अंदर एक सप्ताह के अंदर तार हटा दिया जाएगा तब जाकर धरना समाप्त हुआ धरने पर बैठे किसान दिनेश नारायण सिंह राजेश सिंह मेवा पटेल विकास सिंह गोलू बचाओ मौर्य सोनू सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे।