Connect with us

वायरल

जगदीश बने असिस्टेंट लोको पायलट, पूजा बीएएमएस के लिए चयनित

Published

on

संतकबीर नगर। मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के दो युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उनकी उपलब्धियों पर क्षेत्र के विधायक अनिल त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेंहदावल तहसील क्षेत्र के जसवल निवासी जगदीश प्रजापति का चयन रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर हुआ है। यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम मानी जा रही है।

वहीं, रमवापुर निवासी डॉ. बंगाली की पुत्री पूजा विश्वास ने नीट (NEET) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बी.ए.एम.एस. (B.A.M.S.) कोर्स के लिए चयनित होने में सफलता प्राप्त की है।

विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page