वाराणसी
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का 54 वा प्रकाश उत्सव मनाया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। श्री भारत धर्म महामंडल भवन लहुराबीर वाराणसी परिसर में आज विनोद शंकर उपाध्याय एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का 54 वा प्रकाश उत्सव मनाया गया |सत्येंद्र मिश्र जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज सनातन धर्म की रक्षा के लिए अनवरत पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं और विश्व कल्याण के लिए धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं तथा नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए शिक्षा की व्यवस्था तथा पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निशुल्क दत चिकित्सालय गौ रक्षा के लिए गौशाला का निर्माण तथा ज्योतिष पीठ में आए भूस्खलन के निवारण के लिए प्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित किए एवं क्षेत्र के लोगों की सुख सुविधा का इंतजाम अपने स्रोत से कर रहे हैं तथा विशेष विकास के लिए धार्मिक अनुष्ठान करके लोगों में विश्वास पैदा कर रहे हैं I इसी क्रम में पंडित परमेश्वरी दत्त शुक्ला ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वर आनंद सरस्वती महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज एवं महर्षि स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया I
उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री प्रोफेसर राम मोहन पाठक, डॉ0 परमेश्वर दत्त शुक्ला, दिनेश मणि तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, आलोक चंद भारद्वाज, शशि नंदन लाल दर, हरि पाठक, सत्य नारायण पांडे, गोपाल नारायण पांडे, पं0 सुदामा तिवारी( सांड बनारसी), वीरेंद्र नाथ तिवारी एडवोकेट, प्रमोद सिंह, अवध नारायण सिंह, डॉ0 पी0एस0 पांडे, नीरज पांडे, मोहन पांडे, संतोष कुमार दुबे, कमल कुमार, पं0 मुरारी उपाध्याय ,पं0 राकेश पांडे, प्रमोद कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे I
