वाराणसी
जक्खिनी सीएचसी पर ओआरएस-ज़िंक कॉर्नर का भव्य उद्घाटन
वाराणसी। डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के तहत जक्खिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ओआरएस-ज़िंक कॉर्नर का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रेकिट इंडिया और जागरण पहल डेटाॅंल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त प्रयास से किया गया। स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस पहल की सराहना की।
डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल लोगों में जागरूकता लाते हैं, बल्कि उनमें स्वयं में बदलाव की प्रेरणा भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने इस पहल की शुरुआत के लिए रेकिट इंडिया के रवि भटनागर का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सार्थक प्रयास है।
ओआरएस-ज़िंक कॉर्नर की स्थापना से अस्पताल आने वाले मरीज, विशेषकर माताएं और बहनें, डायरिया के उपचार में ज़िंक और ओआरएस के महत्व को समझ सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान जागरण पहल के प्रमुख प्रहरी रवीन्द्र मिश्रा ने भी इस प्रयास की सराहना की और वाराणसी टीम की मेहनत को सफल बताया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और डिटॉल इंडिया की ओर से उपहार देकर किया गया। साथ ही, वार्ड में जाकर नवजात शिशुओं की माताओं और अन्य उपस्थित लोगों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए। उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।
इस मौके पर जीएनएम के छात्रों, विद्यालयों के बच्चों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. नवीन सिंह, मनोज, वृजमोहन, विभिन्न विभागों के डॉक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, और वाराणसी टीम के सदस्य मौजूद रहे।