वाराणसी
छोटे उद्यम अब देंगे बड़े ब्रांड्स को टक्कर, डिजिटल मार्केटिंग का मिला मंत्र

रामनगर (वाराणसी)। औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 स्थित सभागार में “डिजिटल मार्केटिंग द्वारा उद्योग या व्यापार वृद्धि” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में उद्यमियों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से उद्योग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र अब पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र बन चुका है, और यहाँ के सभी उद्यमियों के उत्पादों को पूरे प्रदेश सहित देश-विदेश तक प्रचारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह डिजिटल मार्केटिंग का युग है, जिसमें बहुत ही कम खर्च में वीडियो विज्ञापन और ग्राफिक विज्ञापनों के माध्यम से उत्पाद की गुणवत्ता और विशेषताओं को प्रदर्शित किया जा सकता है।
मध्यम श्रेणी के उद्यमी टीवी चैनलों पर विज्ञापन नहीं दे पाते, ऐसे में वे डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया के जरिए अपने उत्पादों को बड़े ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा में ला सकते हैं।
वेबक्लिक्स के संस्थापक प्रवीण दुबे ने उद्यमियों को बताया कि कैसे तकनीक का उपयोग कर कम बजट में भी अपने उत्पाद को उसके सही उपभोक्ता तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर उत्पाद के अनुसार लक्षित ग्राहक तक विज्ञापन पहुँचाया जाएगा।
शुभम सिन्हा ने कहा कि अब यहाँ के उद्यमी भी बड़े ब्रांड्स की तरह डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से उत्पाद की ब्रांडिंग करेंगे, जिससे उनके ब्रांड हर घर तक पहुँच सकें।
सेमिनार में मुख्य रूप से चंद्रेश्वर जायसवाल, पंकज बिजलानी, अजय राय, त्रिभुवन सिंह, अनूप साहू, सत्यवीर साहू, संजय लखवानी, संजय सिंह, नरेन्द्र लखवानी, शरद अग्रसेन, संजीव सिंह, सुप्रिया राय, राजेश अग्रवाल, गौरव पाठक, दीपेश खंडेलवाल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।