गाजीपुर
छाले पड़ने के बावजूद नहीं टूटा कांवरियों का हौसला

भीषण गर्मी में कांवरियों की कठिन यात्रा
बहरियाबाद (गाजीपुर)। हौसला अगर बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। सावन के महीने में भीषण गर्मी के बावजूद कांवरियों का कठिन सफर जारी है। तपती धूप और गर्म सड़क पर नंगे पांव चलते हुए कई कांवरियों के पैरों में छाले पड़ गए हैं, जिससे उनकी हालत बेहाल हो रही है।
गर्मी को देखते हुए ज्यादातर कांवरिए सुबह भोर में ही अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। उमंग और उत्साह के साथ कांवरियों का जत्था मंजिल पार कर गंगा तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहा है। हालांकि, तेज धूप और लंबी पैदल यात्रा के कारण डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। लगातार चलने और भारी कांवड़ उठाने से थकान और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।
कई मार्गों पर सड़कें जर्जर होने और धूल उड़ने से कांवरियों को चलने में परेशानी हो रही है। पर्याप्त आराम न मिलने के कारण भी उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
इन सब कठिनाइयों के बावजूद कांवरियों की भक्ति और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। वे “बोलबम” के जयकारों के साथ अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन जगह-जगह पानी, नींबू पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि कांवरियों को राहत मिल सके।