Connect with us

गाजीपुर

छाले पड़ने के बावजूद नहीं टूटा कांवरियों का हौसला

Published

on

भीषण गर्मी में कांवरियों की कठिन यात्रा

बहरियाबाद (गाजीपुर)। हौसला अगर बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। सावन के महीने में भीषण गर्मी के बावजूद कांवरियों का कठिन सफर जारी है। तपती धूप और गर्म सड़क पर नंगे पांव चलते हुए कई कांवरियों के पैरों में छाले पड़ गए हैं, जिससे उनकी हालत बेहाल हो रही है।

गर्मी को देखते हुए ज्यादातर कांवरिए सुबह भोर में ही अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। उमंग और उत्साह के साथ कांवरियों का जत्था मंजिल पार कर गंगा तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहा है। हालांकि, तेज धूप और लंबी पैदल यात्रा के कारण डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। लगातार चलने और भारी कांवड़ उठाने से थकान और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।

कई मार्गों पर सड़कें जर्जर होने और धूल उड़ने से कांवरियों को चलने में परेशानी हो रही है। पर्याप्त आराम न मिलने के कारण भी उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

Advertisement

इन सब कठिनाइयों के बावजूद कांवरियों की भक्ति और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। वे “बोलबम” के जयकारों के साथ अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन जगह-जगह पानी, नींबू पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि कांवरियों को राहत मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa