Connect with us

वाराणसी

छात्र-छात्राओं में एचआईवी-एड्स के प्रति बढ़ रही जागरूकता

Published

on

सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ ‘यूथ फेस्ट’, ‘जानकारी ही बचाव’ का दिया संदेश

वाराणसी । एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘यूथ फेस्टिवल’ का आयोजन मंगलवार को उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशन में नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में हुआ। जिला एचआईवी एड्स नियंत्रण व क्षय रोग अधिकारी एवं दिशा कलस्टर वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष राय के दिशा निर्देश में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज स्तरीय बच्चों के बीच रेड रिबन क्विज एवं रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की थीम ‘कदम समझदारी का – वादा जिम्मेदारी का’ थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पीयूष राय ने कहा कि युवा वर्ग को एचआईवी संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। यदि टैटू बनवाना हो तो नई नीडल (सुई) का ही इस्तेमाल करें और तभी टैटू बनवाएं। युवा वर्ग ही एचआईवी संक्रमण के प्रसार के दर को रोकने में सक्षम है। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के माध्यम तथा बचाव को लेकर विस्तार से चर्चा की

Advertisement


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयी राम ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम को व्यापक रूप से किए जाने की आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं को झिझक छोड़कर एचआईवी/एड्स पर बात करने की आवश्यकता है।

यह रहे विजेता – रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रीति मौर्या प्रथम, वैशाली द्वितीय तथा आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपयुक्त तीनों प्रतिभागी हरिशचंद्र पीजी कॉलेज स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। पुरुष वर्ग में सौरभ सिंह प्रथम, अजय विश्वकर्मा द्वितीय व सूरज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्र हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वहीं ट्रांसजेंडर वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श चौहान (जौनपुर), द्वितीय स्थान अंशु विश्वकर्मा (वाराणसी) और तृतीय स्थान पीयूष कुमार (वाराणसी) पर रहे। रेड रन मैराथन प्रथम विजेता को 1500, द्वितीय को 1000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 नगद के साथ-साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में सीएचएस गर्ल्स स्कूल की कक्षा 11 की अंकिता कुमारी व अलंकिता राज को प्रथम, तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज वाराणसी की कक्षा 8 व 9 की श्रेया विश्वकर्मा व बुलबुल यादव को द्वितीय और सीएचएस गर्ल्स कॉलेज कमच्छा के कक्षा 11 की आलिंदरी त्रिपाठी व अपराजिता आदितीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2500, 2000 व 1000 का नगद पुरस्कार के साथ-साथ उन्हें मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सभी वर्ग में पांच-पांच

प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, पदम देव पांडेय, धनंजय सिंह, अवधेंद्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ शिप्रा सिंह, मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी, एचआईवी-टीबी कोऑर्डिनेटर विनय मिश्रा व सीफार संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन दिशा क्लस्टर वाराणसी मंडल के क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार सिंह, क्लीनिकल सर्विस ऑफीसर पूनम गुप्ता एवं डीएमडीओ चेतन कुमार श्रीवास्तव ने किया। उमाकांत फाउंडेशन की परियोजना मैनेजर बबिता सिंह, प्रगति पथ फाउंडेशन की परियोजना मैनेजर सागोरिका लाहा व वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर अनामिका यादव व संस्था के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ परामर्शदाता, एआरटीसी, एस एस हॉस्पिटल आईएमएस बीएचयू तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page