गाजीपुर
छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम

गाजीपुर। जिले के जमानियां के सबलपुर कला गांव में 17 वर्षीय छात्रा प्रीति यादव ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार और कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी को नीचे उतारकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतका जनता इंटर कॉलेज जीवपुर में कक्षा 12 की छात्रा थी। परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
Continue Reading