वाराणसी
छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित एक गांव में बीते गुरुवार को 10वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के कल्लीपुर गांव निवासी दीपक पटेल को धारा 75 (2), 342, 351(2) व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्र के खजूरी चौकी अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को गुरुवार की देर शाम एक युवक ने अपनी बातों में बहका-फुसलाकर खेत में ले गया और वहां पर जोर जबरदस्ती कर छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। किशोरी घर पहुंच अपने दादी को आपबीती कहानी बताई।
किशोरी की दादी ने बीते शुक्रवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि, स्कूल आते-जाते समय मेरी पोती के साथ छिंटाकशी करता है और विरोध करने पर कट्टा-बंदूक द्वारा जान से मारने की धमकी देता है। मेरी पोती को गुरुवार की शाम बहका-फुसलाकर खेत में ले जाकर जोर जबरदस्ती की और अश्लील हरकत करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।