Connect with us

मिर्ज़ापुर

छह वर्ष तक के टीबी संक्रमित बच्चों को मिलेगी अतिरिक्त पोषण सहायता

Published

on

मीरजापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एन.टी.ई.पी.) के अंतर्गत छह वर्ष तक की आयु के टीबी संक्रमित बच्चों को अब अतिरिक्त पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर सहयोग की मांग की है। इस पत्र में कहा गया है कि जिले के ऐसे 40 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें विभाग की ओर से सहायता दी जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल कुमार ओझा ने बताया कि निदेशालय एवं राज्य क्षय रोग अधिकारी के आदेशानुसार, बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार विभाग को “नि:क्षय मित्र” के रूप में पंजीकृत कर इन बच्चों को पोषण सहायता देने के साथ-साथ उनकी निगरानी भी की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह सैम/मैम श्रेणी के बच्चों की स्थिति पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस कार्य के लिए बच्चों की सूची जिला क्षय रोग केंद्र, मीरजापुर में हार्ड कॉपी और ईमेल (dtoupmzp@rntep.org) के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी ताकि समय पर टीबी स्क्रीनिंग, जांच और उपचार संभव हो सके। जनवरी 2024 से जून 2025 तक निःक्षय पोर्टल पर पंजीकृत सभी छह वर्ष तक के टीबी ग्रसित बच्चों की सूची भी संलग्न की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa