वाराणसी
छह चौकियों को मिले नये प्रभारी, दो थाने से अटैच

वाराणसी। काशी जोन में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस विभाग ने एक बार फिर फेरबदल किया है। बुधवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन गौरव वंशवाल ने आठ दरोगाओं का स्थानांतरण कर दिया। इस प्रशासनिक बदलाव में छह पुलिस चौकियों को नए प्रभारी मिल गए हैं, जबकि दो चौकी प्रभारियों को थानों से अटैच किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुजाबाद (रामनगर) चौकी के प्रभारी अरुण कुमार को हटाकर उन्हें आदमपुर थाने से अटैच कर दिया गया है। वहीं, भेलूपुर थाने से अटैच रहे दरोगा गौरव कुमार मिश्रा को अब सुजाबाद (रामनगर) चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। खोजवा चौकी के प्रभारी रहे जितेन्द्र कुमार को कोतवाली क्षेत्र की सप्तसागर चौकी का चार्ज दिया गया है। उधर, सप्तसागर चौकी के पूर्व प्रभारी शिव स्वरूप पांडेय को दशाश्वमेध थाने से अटैच कर दिया गया है।
लल्लापुरा चौकी में भी बदलाव हुआ है। यहां पंकज पांडेय की जगह दरोगा प्रशांत शिवहरे को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो अब तक भेलूपुर थाने से अटैच थे। पंकज पांडेय को सोनिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सोनिया चौकी के पूर्व प्रभारी पवन पांडेय को खोजवा चौकी की कमान दी गई है।
इसके अलावा, चेतगंज थाने में तैनात रहे अजय कुमार को अब तेलियानाला चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। इस फेरबदल से पुलिसिंग व्यवस्था में तेजी और कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।