Connect with us

वाराणसी

छन्नूलाल मिश्र की हालत स्थिर, इलाज जारी

Published

on

बेटी बोलीं – पापा आंख खोल रहे

वाराणसी। उपशास्त्रीय संगीत के अप्रतिम साधक और पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 89 वर्षीय पं. छन्नूलाल मिश्र गंभीर स्थिति में वाराणसी स्थित बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के ICU में भर्ती हैं। फिलहाल उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि पं. मिश्र डायबिटीज और उच्च रक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों से पहले से ही ग्रसित थे। इलाज के दौरान उनमें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) और डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) जैसी जटिलताएं भी सामने आईं, जिससे उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी। हालांकि, चिकित्सकों की निगरानी और इलाज से अब उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थिर हैं और जांच रिपोर्ट्स में सुधार के संकेत मिले हैं।

पंडित जी की पुत्री डॉ. नम्रता मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिताजी की स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं है, लेकिन सुधार के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने बताया, “पिताजी अब भी किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं। दिन में तीन से चार बार हमारी आवाज़ सुनकर आंख खोलते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन बोल नहीं पाते। वे अधिकतर समय अचेतन अवस्था में ही रहते हैं।”

Advertisement

पिछले 6 दिनों से ICU में भर्ती पं. छन्नूलाल मिश्र को विशेष क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। उन्हें जीवन रक्षक दवाओं और उपकरणों की मदद से चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। चिकित्सकों का दल 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए इलाज में समय लग सकता है, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page