राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ में 33 कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को कुल 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 17 नक्सली ऐसे थे जिन पर कुल मिलाकर 49 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। पहले चरण में 22 नक्सलियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाले। इसके बाद एक अन्य समूह में 11 नक्सलियों ने, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, आत्मसमर्पण किया। यह कदम राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों की लगातार दबाव की रणनीति का प्रतिफल माना जा रहा है।
Continue Reading