राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ का सोना जब्त, तीन कारोबारी हिरासत में
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य का 13 किलोग्राम सोना जब्त किया है। यह घटना भाठागांव के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर हुई जहां पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान बसों की जांच की जिसमें तीन संदिग्ध व्यापारियों के पास से यह सोना बरामद हुआ। पकड़े गए लोग इस सोने के बारे में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके चलते सोना जब्त कर लिया गया।
आयकर विभाग ने पुष्टि की है कि जब्त किए गए सोने की वैधता और इसके स्रोत की गहराई से जांच की जाएगी। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सोना कहां से आया और इसका असली मालिक कौन है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह घटना रायपुर में अवैध धातुओं की तस्करी की ओर इशारा करती है। इससे पहले भी पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक पर चेकिंग के दौरान 928 किलोग्राम चांदी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 करोड़ 72 लाख रुपये थी।
रायपुर में दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके। चुनावी तैयारियों के तहत चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई, जिससे इस मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस द्वारा जब्त किया गया सोना अब आयकर विभाग के अधीन है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने शहर में अवैध तस्करी के मामलों पर सख्ती से नजर रखने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।