गाजीपुर
छठ पर्व पर ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में लौटी रौनक
गाजीपुर। बारा न्याय पंचायत के गांवों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर स्थानीय बाजार में फलों की बंपर आवक हुई है। रंग-बिरंगी फलों की दुकानें खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। बाजार में सेव, संतरा, अनानास, अमरूद, अंगूर, ईख और केले जैसे फल प्रमुखता से उपलब्ध हैं।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, फल मंडियों में इस बार माल की आवक अच्छी रही है। सेब 70 रुपये प्रति किलो, संतरा 50 प्रति किलो, अनानास 50 प्रति पीस, ईख 40 प्रति पीस और केला 60 प्रति दर्जन के भाव से बिक रहा है। दुकानदारों ने बताया कि सेब और ईख की मांग विशेष रूप से अधिक है।

पिछले साल की तुलना में इस बार अनुकूल मौसम और बेहतर आपूर्ति के कारण फलों के दाम स्थिर बने हुए हैं। इससे खरीदारों को काफी राहत मिली है। बाजार में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है, जो छठ पर्व और अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए फलों की खरीदारी कर रहे हैं।
कई दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि इस बार फलों की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहेगी। रंग-बिरंगे फलों की ताजगी और खुशबू ने बाजार के माहौल को जीवंत बना दिया है। इस त्योहार के मौसम में यह खरीदारी का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
बारा बस स्टैंड के पास भी ईख की बिक्री के लिए बड़े पैमाने पर दुकानें लगाई गई हैं। इन स्थानों पर भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।
