गोरखपुर
छठ पर्व को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम, DIG-SSP ने किया घाटों का निरीक्षण
गोरखपुर। छठ महापर्व को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारी की है। डीआईजी और एसएसपी ने शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारीगण ने राप्ती नदी पर स्थित रामघाट, गोरखनाथ घाट, सूरजकुंड घाट समेत कई स्थानों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, नदी के जलस्तर और भीड़ के आवागमन की स्थिति देखी। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए कि घाटों पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोर टीमों को भी तैनात किया है। घाटों पर नियंत्रण कक्ष, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एंबुलेंस, मेडिकल टीम और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
डीआईजी ने बताया कि छठ पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि घाटों पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।
प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छठ पूजा के दौरान शहर में ट्रैफिक सुचारू रहे और कोई जाम न लगे। इसके लिए विशेष मार्ग निर्धारण किया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। गोरखपुर प्रशासन की यह तैयारी यह दर्शाती है कि श्रद्धालु शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के साथ छठ महापर्व संपन्न कर सकेंगे।
