सोनभद्र
छठ पर्व को लेकर एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश

चोपन (सोनभद्र)।छठ महापर्व को लेकर सोनभद्र पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चोपन क्षेत्र के सोन नदी छठ घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर की जा रही तैयारियों, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था और सफाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए।
साथ ही सोन नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम को भी तैयार रहने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।निरीक्षण के दौरान एडीशनल एसपी, सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक चोपन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर पंचायत द्वारा घाटों पर की जा रही सफाई और प्रकाश व्यवस्था की भी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई।एसपी ने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूरी की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रशासन के सहयोग से पर्व को शांति, स्वच्छता और श्रद्धा के साथ मनाएं।