अपराध
चौबेपुर पुलिस ने 2 लूटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का कैमरा बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना, रात्रिगश्त के दौरान मुखबिर की सूचना उधोरामपुर महदेवा के पास से मु0अ0सं0 151/2022 धारा 392 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.राहुल यादव पुत्र भैयालाल यादव 2.मोनू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासीगण उधोरामपुर महदेवा थाना चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तार कब्जे से लूट की कैमरा स्लायडनुमा कैमरा NIKON कंम्पनी डिजिटल कैमरा D-7500 मेड इन थाइलैण्ड नं0- 8639103 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया की हम लोग शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट का एक नम्बर मिटाकर धोखा देने की नियत से राजवाड़ी से कैमरा छीनकर भागा था । जिसे सरसों के ढेर में छिपाया था जिस कैमरे को निकालकर आप लोगो को दिया हुं ।
*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 संजय कुमार यादव, उ0नि0 राहुल पाण्डेय, का0 अनुज कुमार थे।