अपराध
चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप व ट्रक के साथ चोरी का माल बरामद

वाराणसी। अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एवं मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 547/2023 धारा 379 भा0द0वि० का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्तगण, सुरेश कुमार पुत्र नंदलाल निवासी ताला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, सूरज यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम बहेरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, राजेश राजभर पुत्र रामस्वारथ राजभर निवासी ग्राम झांसेपुर थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर हाल पता रुस्तमपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को सन्दहा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के कुल 06 ट्रक का टायर मय रिम व घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक एवं पिकअप बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।