अपराध
चोलापुर थाने में तैनात दरोगा की मौत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चोलापुर थाने में नियुक्त दरोगा विजय कुमार जायसवारा (42) के आकस्मिक मौत उनके चोलापुर निवासी स्थान पर हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए चोलापुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने जयदेश को बताया कि मृतक दरोगा मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी थे। मंगलवार की सुबह अपने दैनिक कार्यों से खाली हुए थे कि अचानक गिर पड़े। थाना परिसर में काफी देर से बाहर नहीं निकले तो उनके सहयोगियों ने देखा तो कमरे में मृत पाए गए। चोलापुर थाना प्रभारी ने मृत दरोगा की मौत आकस्मिक बताया जबकि थाना परिसर एवं बाहरी लोगों ने मौत का कारण संदिग्ध बताया है। घटना की जानकारी चोलापुर प्रभारी निरीक्षक ने अपने उच्चाधिकारियों को दी है।
Continue Reading