अपराध
चोरों ने चटकाए दो घरों के ताले, नकदी समेत गहनों पर हाथ किया साफ
वाराणसी। शिवपुर इलाके में बुधवार को चोरों ने दिनदहाड़े दो घरों के ताले तोड़कर नगदी और आभूषण चुरा लिए। पहली घटना सुलेखा अपार्टमेंट, राजराजेश्वरी नगर कॉलोनी की है जहां एक शिक्षक के फ्लैट को निशाना बनाया गया। आर. राम प्रसाद जो सेंट जॉन्स स्कूल जौनपुर में कार्यरत हैं सुबह 6 बजे स्कूल के लिए निकल गए थे।
उनकी पत्नी सरिता, जो सेंट जॉन्स स्कूल मड़ौली में अध्यापक हैं सुबह 6:50 पर स्कूल गईं। दोपहर 2:40 बजे जब सरिता वापस लौटीं तो मेन गेट की कुंडी कटी हुई और घर का सामान बिखरा पाया।
जांच करने पर पता चला कि अलमारी से 5000 रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
दूसरी घटना चंद्रग्रीन्स कॉलोनी की है जहां सुनील कुमार चौधरी के किराए के फ्लैट में चोरी हुई। सुनील जो प्राइवेट नौकरी करते हैं सुबह काम पर गए थे।
घर में उनकी पत्नी और साला मौजूद थे लेकिन वे दोपहर 1 बजे खरीदारी के लिए बाहर गए। शाम 4 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अलमारी से 5000 रुपये गायब थे।
सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी। सुनील ने बताया कि हर महीने मेंटेनेंस का चार्ज लिया जाता है लेकिन कैमरे अब तक ठीक नहीं किए गए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है।
