अपराध
चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में चोरी

वाराणसी। जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौराहे से कुछ ही दूरी पर कपड़े की दुकान और सहज सेवा केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया। इसके अलावा, एक अन्य दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया। कपड़े की दुकान में यह चौथी बार चोरी की घटना है। पीड़ितों ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मवइया सारनाथ निवासी विनोद गुप्ता ने बताया कि उनकी कपड़े की दुकान से चोरों ने 10 हजार रुपये नकद और 40 हजार रुपये मूल्य का कपड़ा चुरा लिया। इससे पहले भी उनकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है। पिछली घटना होली से दो दिन पहले हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर बार शिकायत लेती है, लेकिन न तो मुकदमा दर्ज करती है और न ही चोरों को पकड़ पाती है।
भाजपा मीडिया प्रभारी और सहज जन सेवा केंद्र के संचालक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी दुकान से 7 हजार रुपये नकद और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हुए। इसके अलावा, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। साथ ही पड़ोस की कॉस्मेटिक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया।