गाजीपुर
चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

नन्दगंज (गाजीपुर)। पुलिस ने ग्राम तुरना में स्थित इंटरलॉकिंग सीमेंट की फैक्ट्री से चोरी हुए सामानों के साथ दो चोरों को शुक्रवार की सुबह 7:45 बजे सगरा चट्टी के पास स्थित बाग से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से पूछताछ करके एवं विधिक कार्रवाई पूर्ण करके उन्हें जेल भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप निरीक्षक शिवपूजन अपने हमराह प्रदीप कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि तुरना गांव में विगत 25 अगस्त की रात में तुरना गांव स्थित इंटरलॉकिंग सीमेंट फैक्ट्री में चोरी हुए सामानों के साथ सगरा चट्टी स्थित बाग में अभियुक्तगण एकत्र हैं, जो सामान बेचने कहीं जाने के फिराक में हैं।
इस सूचना पर उप निरीक्षक शिवपूजन अपने हमराही के साथ वहां पहुंच कर सगरा चट्टी बाग की घेराबंदी करके अभियुक्त दिलीप कुमार (30) पुत्र स्व० दगलू राम तथा सोनू कुमार (23) पुत्र मिश्री राम निवासी ग्राम तुरना थाना नन्दगंज को चोरी हुए सामान में इस्तेमाल हैण्ड पम्प की बॉडी, हत्था तथा एक समरसेबुल सहित पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी-चकारी करके वे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद चोरी के सामान के सम्बन्ध में तुरना गांव स्थित इंटरलॉकिंग सीमेंट की फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम तुरना थाना नन्दगंज द्वारा दी गई तहरीर पर विगत 4 सितम्बर को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।