अपराध
चोरी के रकम के साथ भेलूपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी महमूरगंज , थाना भेलूपुर उ0नि0 अनुज शुक्ला व फैन्टम 35 के कर्मचारीगण का0 प्रेमचन्द्र दुबे, का0 श्रेयांक श्रीवास्तव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं00145/2023 धारा 380 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण कुन्दन कुमार पुत्र स्व0 नन्द कुमार सिंह निवासी ग्रा0+ पोस्ट ढीबर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार उम्र 22 वर्ष, सन्तोष कुमार यादव पुत्र सुरेश प्रसाद ताती निवासी ग्रा0 झिकटिया पो0 मिर्जापुर थाना मिसकौर जिला नवादा बिहार उम्र 30 वर्ष को मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैन्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना वादी मुकदमा द्वारा थाना भेलूपुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि मैं N.M.AIR SERVICE नाम की कोरियर कम्पनी में काम करता हूँ । 6 अप्रैल को कम्पनी का पार्सल पार्टी को डिलिवर किया था जिसका पेंमेंट 7अप्रैल को 5,30,000/- रूपये प्राप्त कर अपने कमरे में बोरी में रखा था जिसके बाद अपने दोस्त के कमरे में खाना बनाने चला गया तथा लौटा तो देखा की कमरे का ताला टुटा हुआ था तथा पैसे टेंपिंग करके बोरे में जहाँ रखा था वहाँ नहीं था जिसके संबंध में थाना भेलूपुर पर मुकदमा दर्ज कराया ।