अपराध
चोरी के मोबाइल नगद के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी।लोहता पुलिस चोरी छिनैती अपराध हेतू चलाया जा रहा अभियान में पुलिस को थाने से पंजीकृत फरार वांछित शातिर चोर सुनील यादव मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार किया। बताया जाता है मंगलवार को दोपहर को पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबीर से सूचना मिलती है थाने से पंजीकृत फरार वांछित शातिर चोर लोहरापुर रिंग रोड अन्डर पास रोड के किनारे खड़ा है कहीं भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिये कड़ाई से पूछताछ करने बताया कि साहब गलती हो गई मैने एक माह पूर्व छितौनी गांव में एक घर से मंगलसूत्र चोरी किये थे उसके बाद मैंने कोरउत गांव में एक घर में घुसकर एक मोबाइल मंगलसूत्र व कुछ पैसे चुराये थे आज उसी मंगलसूत्र व मोबाइल को बेचने के लिए जा रहे जिससे आप लोग हमें पकड़ लीये पकड़े गए शातिर चोर का नाम सुनील यादव पुत्र बड़े यादव निवासी कोरउत वाराणसी के बताया गया है उसके पास एक मोबाइल सात सौ साठ रुपए बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोटवां आदित्य कुमार सिंह क्राइम टीम प्रभारी विशाल कुमार सिंह धीरेंद्र तिवारी हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह अजीत कुमार आदि लोग शामिल रहे|